“भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त”(UP Bhulekh vaad grast) एक सामाजिक समस्या है जो भूखंड अथवा गाटे के बारे में होती है। यह समस्या कई कारणों से उत्पन्न होती है, जैसे कि भूमि पर अवैध अधिग्रहण, न्यायिक विवाद, या आर्थिक असमंजस होना आदि । इससे परेसान लोगों को अपनी जमीन या गाटे का सही दावा नहीं मिल पाता, जिनके कारण उन सब के जीवन परिस्थितियों में उतार-चढ़ाव आ जाता जाता है।
Table of Contents
ToggleUP Bhulekh vaad grast sthiti
पोर्टल का नाम | UP Bhulekh vaad grast sthiti |
पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट | https://upbhulekh.gov.in/ |
लेख का नाम | उत्तर प्रदेश में भूखण्ड/गाटे की वादग्रस्त होने की स्थिति जानने की प्रक्रिया |
पोर्टल का उद्देश्य | उत्तर प्रदेश में भूमि से जुड़े सभी कार्य ऑनलाइन उपलब्ध करवाना |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
up bhulekh vaad grast status भूखण्ड/गाटे की वादग्रस्त स्थिति जानने की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश में नागरिकों की जमीन पर किसी प्रकार का कोई वाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है,तो ऐसे में यदि नागरिक अपने जमीन पर चल रही vaad grast status को देखना चाहते हैं, तो उसके लिए उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आपको UP Bhulekh की आधिकारिक वेबसाइट – https://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर दिए गए विकल्प “भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने” पर आपको क्लिक करना होगा
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा , इस नए पेज पर आप को अपने जिले, तहसील, और गांव का चुनाव कर लेना है
- फिर इसके बाद आप को उस गाटा संख्या / भूखंड संख्या को दर्ज कर देना है , जिसके गाटा संख्या / भूखंड संख्या का वाद की स्थिति आप देखना चाहते हैं।
- गाटा संख्या / भूखंड संख्या दर्ज करने के बाद आप “गाटा प्रस्थिति” पर क्लिक कर देंना है
- फिर इसके बाद आप को “राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली” के पोर्टल पर भेज दिया जाएगा।
- वहा आपको अपने गाटे की vaad grast status देख सकते है
- ऐसे में अगर आपका गाटा वादग्रस्त होगा तो नीचे आप को अपने गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति देख पाएंगे।
up bhulekh vaad ,RCCMS पोर्टल के द्वारा वादग्रस्त स्थिति जानने की प्रक्रिया
यदि आपके पास कंप्यूटरीकृत वाद संख्या है, तो आप सीधे RCCMS पोर्टल vaad up के जरिए अपने गाटे के वादग्रस्त की स्थिति को देख सकते हैं, इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आपको RCCMS “राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल” के वेबसाइट https://vaad.up.nic.in/ पर जाना होगा
- इसके बाद आपको होमपेज पर “वाद खोज विधि” अनुभाग में “कंप्यूटरीकृत वाद सं०” विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है
- इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जायेंगे जहा आप को अपनी वाद संख्या को दर्ज करना होगा
- फिर इसके बाद आपको “प्रदर्शित करें” विकल्प पर क्लिक कर देंना होगा
नोट :-यदि आपके पास आपकी वाद संख्या मौजूद नहीं है, तो आप को “भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जाने” विकल्प पर क्लिक करना होगा
- सबसे पहले आपको उस बॉक्स में जनपद चुने , दूसरे बॉक्स में तहसील चुने , तीसरे बॉक्स में परगना चुने , चौथे बॉक्स में ग्राम चुने और पांचवे बॉक्स में वादग्रस्त भूमि का गाटा/खसरा संख्या दर्ज करें।
- अब नीचे दिए गए बॉक्स में सभी जानकरी को भरने के बाद ‘प्रदर्शित करें’ बटन पर क्लिक करें करते ही आप को अपना मुकदमा का सारा डिटेल जैसे की पुराना वाद संख्या, कंप्यूटरीकृत वाद संख्या, मुकदमे की अधिनियम एवं धारा, वाद की स्थिति, वादी/प्रतिवादी का विवरण, सुनवाई की तिथि आपके सामने आ जाएगी
up bhulekh vaad status को लेखपाल कार्यालय से वादग्रस्त स्थिति कैसे पता करें?
यदि आप RCCMS पोर्टल से अपने up bhulekh vaadgrast की स्थिति को नहीं देख पा रहे है तो आप को अपने क्षेत्र के लेखपाल कार्यालय से अपने भूखण्ड या गाटे की विवादित स्थिति को देख अथवा पता लगा सकते हैं। लेखपाल कार्यालय में जाकर आपको एक आवेदन पत्र भरना होगा, जिसमें आपको आवेदन पत्र में अपने भूखण्ड या गाटे काव् vaadgrast विवरण की स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं। आवेदन पत्र में सभी जानकारी भरने के बाद आपको लेखपाल को जमा कर देना है ।
लेखपाल आपका आवेदन पत्र को प्राप्त करने के बाद,आपकी वादग्रस्त स्थिति की जांच करेगा और आपको एक प्रमाणपत्र दे देगा, जिसमें आपके उस भूखण्ड या गाटे के खिलाफ दर्ज सभी वादों की जानकारी होगी।
up bhulekh vaad grast Concuision
उत्तर प्रदेश में भूमि से जुड़े लगभग सभी कार्यों को ऑनलाइन किया गया है, इससे प्रदेशवासियों को काफी फायदा हुआ है। पहले, लोग राज्य के नागरिक जमीन से जुड़े कार्यों के लिए ग्राम लेखपाल के दफ्तरों में जाते थे, लेकिन भूलेख पोर्टल के शुरू होने के बाद से अब नागरिक जमीन से जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन ही किए जाते हैं।
up bhulekh vaad status FAQs
Q . भूखंड/गाटे के वाद का समाधान कितने समय में होता है?
Q .क्या आप up bhulekh vaad को RCCMS पोर्टल के द्वारा वादग्रस्त स्थिति को जान सकते है ?
उत्तर :- जी हाँ ; आप को अपना मुकदमा का सारा डिटेल जैसे की पुराना वाद संख्या, कंप्यूटरीकृत वाद संख्या, मुकदमे की अधिनियम एवं धारा, वाद की स्थिति, वादी/प्रतिवादी का विवरण, सुनवाई की तिथि आपके सामने आ जाएगी