UP Bhulekh khatauni अंश निर्धारण की नकल देखें @ upbulekh gov in

UP Bhulekh khatauni अंश-निर्धारण की नकल को देखनें के लिए आपको यूपी भूलेख ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाना होगा, जो उत्तर प्रदेश राज्य के राजस्व परिषद विभाग द्वारा लांच किया गया है। इस पोर्टल से भूमि रिकॉर्डों का डिजिटल करने के लिए किये गया है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के लोगो को भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध कराना है। जिससे उत्तर प्रदेश के सभ नागरिक अपने घर से किसी भी जमीन रिकॉर्ड को ऑनलाइन देख सकेगा। और साथ ही अपने सभी दस्तावेज़ की जाँच भी कर सकते हैं।

यदि आप भी उत्तर प्रदेश में अपनी खतौनी अंश-निर्धारण की नकल को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को पढ़कर अपनी खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल को आसानी से ऑनलाइन देख सकते है |

अंश निर्धारण की नकल देखें

पोर्टल का नाम UP Bhulekh khatauni अंश निर्धारण की नकल देखें
विभाग का नाम भूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग
जानकारी यूपी भूलेख पोर्टल खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य के सभी नागरिक / भूमि मालिक
आधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/

UP Bhulekh khatauni अंश-निर्धारण की नक़ल देखने की प्रक्रिया

यदि आप भी खतौनी अंश-निर्धारण की नकल को देखना चाहते है तो आपको निचे दी गई सभी चरणों का पालन करके आप आसानी से खतौनी अंश-निर्धारण की नकल देख सकते है।

  • यदि आप खतौनी अंश निर्धारण की नकल ऑनलाइन देखना चाहते है तो सबसे पहले आपको UP Bhulekh के अधिकृत पोर्टल upbhulekh.gov.in पर जाना है।
  • अधिकृत पोर्टल पर के होम पेज पर आपको कई सर्विसेस दिखाई देगा आपको उसमे से “खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल देखे” बिकल्प पर क्लिक करना है।
  • UP Bhulekh khatauni अंश-निर्धारण की नक़ल देखे
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम का नाम चुनना होगा ।
  • UP Bhulekh khatauni अंश-निर्धारण की नक़ल देखने की प्रक्रिया
  • फिर इसके बाद अपनी खसरा या फिर गाटा संख्या दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपने जो गाटा नंबर दर्ज किया है वह आ जायेगा फिर आपको उस भूखंड नंबर को चुनकर उध्दरण देखे बटन पर क्लिक कर देना है
  •  खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल
  • इसके बाद आपके सामने खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल की प्रति खुल कर आ जायेगी इस प्रति में आप अपनी जानकारी की जाँच कर सकते है।
  •  अंश-निर्धारण की नक़ल

UP Bhulekh khatauni - FAQs

Q . क्या आप खतौनी अंश-निर्धारण की नकल को देख सकते है ?

उत्तर :- खतौनी अंश-निर्धारण की नकल को देखने के लिए हम आपको बिस्तार से उपर बताये है यदि आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप इस वेबसाइट https://bhulekh.up.in/ जा कर देख सकते है

Q .खतौनी अंश-निर्धारण की नकल को देखने किये अधिकारिक वेबसाइट काया है ?

उत्तर :- खतौनी अंश-निर्धारण की नकल को देखने किये अधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ है |