UP bhulekh वेब पोर्टल पर UP bhulekh khasra khatauni Nakal ऑनलाइन हो जाने से उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों को बहुत फायदा हुआ है। अब कोई भी जमीन मालिक घर बैठे अपने फोन के द्वारा रियल टाइम खतौनी नक़ल चेक कर सकते है। इससे सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने जैसी समस्या से मुक्ति मिल गई है हम इस लेख में UP bhulekh khasra khatauni Naka online भूलेख पोर्टल – upbhulekh.gov.in की मदद से प्राप्त करने के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.
इस पोर्टल से आप लोग अपने मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे अपने जमीन संबंधित कार्यों को संपादित कर सकते हैं | आज हम आपको इस लेख में, UP Bhulekh खसरा / खतौनी की नकल ऑनलाइन कैसे देखें, इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे |
UP Bhulekh khasra khatoni Overview
पोर्टल का नाम | UP Bhulekh khasra khatoni nakal online |
विभाग का नाम | भूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग |
जानकारी | इस पोर्टल के द्वारा आप रियल टाइम खतौनी नक़ल को ऑनलाइन चेक कर सकते है। |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य के सभी नागरिक / भूमि मालिक |
आधिकारिक वेबसाइट | https://upbhulekh.gov.in/ |
UP Bhulekh khasra khatoni nakal online देखने की प्रक्रिया
यदि आप खतौनी की नकल ऑनलाइन देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जो नीचे इस प्रकार बताये गए है –
- सबसे पहले आपको up bhulekh के आधिकारिक वेबसाइट – https://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा ।
- होम पेज में आपको नीचे विकल्प में “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें” पर क्लिक करना होगा ।
- उस पर क्लिक करते ही आपको वेरीफिकेशन के लिए कैप्चा दर्ज करना है।
- फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको जिला, तहसील ग्राम आदि का चुनाव करना होगा ग्राम का चुनाव करने के बाद आपको खातेदार का नाम खोजना होगा जिसके लिए आपके पास 4 तरीके बताए हैं –
- खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
- भूलेख खाता संख्या द्वारा खोजें
- खातेदार के नाम द्वारा खोजें
- नामांतरण दिनांक से खोजें।
- फिर आपको किसी एक बिकल्प का प्रयोग करके उद्धरण देखें बटन पर टैब कर देना है । इसके बाद आपके सामने आपकी खसरा खतौनी की ऑनलाइन खाता विवरण प्रतिलिपि भूलेख उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदर्शित कर दी जाएगी।



eDistrict पोर्टल से खतौनी की नक़ल निकालने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आप को edistrict UP Portal की अधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/ पर जाये. जैसा कि इमेज में दर्शाया गया है

चरण 1:
- फिर आपको अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के दाहिने तरफ “लॉग इन ” बटन दिखाई देगा उस बटन पर आपको क्लिक करते ही आपको एक पॉपअप दिखाई देगा
- फिर आपको उस पॉपअप के अंदर आपको सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) के विकल्प पर क्लिक करते ही आप आधिकारिक वेबसाइट ई-साथी पर आ जायेंगे जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है
- आपको उस अधिकारिक वेबसाइट में नया उपयोगकर्ता पंजीकरण‘ करने का बिकल्प दिखाई देगा आपको पर क्लिक करना होगा जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है

चरण 2:
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल कर आ जायेगा
- फिर आपको उस फॉर्म में अपने सारी जानकारी जैसा की नीचे बताया गया है उसे भरना होगा
- ➡️लॉगिन आई.डी.
- ➡️आवेदक का नाम
- ➡️जन्म तिथि
- ➡️लिंग
- ➡️आवासीय पत्ता
- ➡️पिनकोड
- ➡️जिला
- ✔️मोबाइल नंबर
- ➡️मेल आई.डी.
- ➡️सुरक्षा कोड

चरण 3:
- फिर आपको अपनी सारी जानकारी भरने के बाद आपको सुरक्षित करें विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इस तरह से आपका पंजीकरण पूर्ण हो जाएगा.
- हालांकि आप इस पोर्टल पर अगर रजिस्टर्ड हैं, तो आप लॉगिन करें, लॉगिन करने के लिए आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- क्लिक करने के बाद अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां आप“राजस्व एवम् पंचायती राज विभाग” वाले अनुभाग में“खतौनी की नकल” विकल्प पर क्लिक कर दें।
फिर इसके बाद आपको उसमें निम्नलिखित चीजों को भरना होगा –
- जिला का नाम✔️
- तहसील का नाम✔️
- गांव का नाम✔️
- खाता संख्या✔️
- आवेदक का नाम✔️
- मोबाइल नंबर✔️
- भाग संख्या✔️

- फिर इसके बाद आपको “डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी के लिए क्लिक करें” वाले बटन पर क्लिक करना होगा
- इस प्रकार आपके सामने आपकी खतौनी दिख जाएगी, और आप अपने कम्प्यूटर के जरिए प्रिंट बटन पर क्लिक करके इसे प्रिंट भी कर सकते हैं।
राजस्व ग्राम खतौनी का कोड कैसे जानें?
राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जो इस प्रकार नीचे बताया गया है –
- राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानने के लिए सबसे पहले आपको राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – https://vaad.up.nic.in/ पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट पर आपको होम पेज में “राजस्व ग्राम खतौनी का कोड” के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा उस नए पेज में आपको अपना जिला, तहसील का नाम, गांव का नाम चयन करना होगा।
- फिर इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके राजस्व ग्राम खतौनी का कोड प्रदर्शित हो जायेगा ।
- इस प्रक्रिया से आप अपने राजस्व ग्राम खतौनी का कोड देख सकते हैं.

UP Bhulekh khasra khatoni FAQs
Ans :- यूपी Real Time Khatauni भूलेख वेब पोर्टल पर उपलब्ध राज्य सरकार की एक ऑनलाइन सर्विस है, जिससे उत्तर प्रदेश के नागरिक घर बैठे अपना खतौनी की नक़ल , जमीन का बिवरण आदि जैसी सुभिधा को देख सकते है
Ans :-रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ को ओपन कीजिये। फिर आप विकल्प में रियल टाइम खतौनी नक़ल को चुनें। फिर इसके बाद अपने जिला, तहसील एवं ग्राम चुनें। फिर आप अपना खसरा / गाटा संख्या के द्वारा रियल टाइम खतौनी देख सकते है।
Ans :- रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखने की आधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ है। ये वेबसाइट उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा संचालित है। जिससे उत्तर प्रदेश के नागरिक घर बैठे अपना खतौनी की नक़ल , जमीन का बिवरण आदि जैसी सुभिधा को देख सकते है