UP Bhulekh : भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने @ up bhulekh gov in

उत्तर प्रदेश सरकार की UP Bhulekh Portal से आप को भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति को जानने में सहायता मिलती है। यदि आप किसी भी भूमि या गाटे को खरीदने या बेचते है तो आप भी UP Bhulekh पोर्टल से भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति चेक कर सकते हैं। यह एक अत्यंत और महत्वपूर्ण प्रक्रिया है क्योंकि इससे न केवल दावे की होती है यह जमींन में विवादों की भी पुष्टि करता है, इतना ही नहीं आप इससे भूमि या गाटे की संपत्ति के मालिकाना हक की भी पुष्टि कर सकते है। यागी आप भी भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति को जानना चाहते है तो हमने नीचे आपको उत्तरप्रदेश में जमीन के क्रय-विक्रय का विवरण कैसे निकले इसके लिए बिस्तार से बताया है।

यदि आप भी अपने भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति को जानना चाहते है तो आपको निचे दी गई सूचनाओ का पालन करके आप आसानी से अपने भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति को जान सकते है-

UP Bhulekh gaate ki vikray sthti

पोर्टल का नाम UP bhulekh gaate ki vikray sthti
विभाग का नाम भूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग
जानकारी भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति को जानने में सहायता मिलती है।
लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य के सभी नागरिक / भूमि मालिक
आधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/

भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जानने की प्रक्रिया

यदि आप भी अपने भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति को जानना चाहते है तो आपको निचे दी गई सूचनाओ का पालन करके आप आसानी से अपने भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति को जान सकते है-

  • आपको भूखण्ड/गाटे की विक्रय की स्थिति को जानने के लिये सबसे पहले UP भुलेख की वेबसाइट upbhulekh.gov.in के पोर्टल पर जाना होगा ।
  • अधिकृत पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपको कई सर्विसेस दिखाई देगा
  • आपको उसमे से “भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने “ बिकल्प पर क्लिक करना है।
  • भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति
  • इसके बाद आपकी सामने एक नया पेजपर आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम का नाम चुनने का बिकल्प आ जायेगा
  • आपको उसमे से आप किस जगह की भूखण्ड/गाटे की विक्रय की स्थिति को जानना चाहते है आपको उस जगह का जनपद, तहसील और ग्राम सभी जानकारी दर्काज कर दे
  • भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति
  • इसके बाद आपको अपने जमिन की खसरा/गाटा संख्या दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक कर देना है
  • फिर इसके बाद अपना भूखण्ड यानि उस जमींन का विक्रय प्रस्थिति इस बटन पर क्लिक करदे।
  • भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जानें
  • उफिर इसके बाद आपके सामने उस जमीन की विक्रय की स्थिति आप देख सकेंगे
  • यदि आपके दर्ज किये जमीन की जानकारी उपलब्ध नहीं है तो आपके सामने “क्रय विक्रय का विवरण उपलब्ध नहीं है।” इस तरह का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति
  • यदि आपके दर्ज किये जमीन की जानकारी उपलब्ध होगी तो आपके स्क्रीन पर जमीन के विक्रय की सुचना आ इस तरह दिखाई देगी इसमें क्रेता और विक्रेता का नाम और अन्य जानकारी प्राप्त होगी आप चाहे तो यहा से अपने सभी जानकारी को डाउनलोड कर सकते है।
  • भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति

नोट : – यदि आपको 1 जनवरी, 2018 से पहले किए गए लेन देन संपत्ति की जानकारी के लिए आपको उप-रजिस्ट्रार/रजिस्ट्रार कार्यालय से संपर्क करना होगा ।

Vikray sthti - FAQs

Q . उत्तर प्रदेश के भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति को देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

उत्तर :- उत्तर प्रदेश के भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति को देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ है

Q . उत्तर प्रदेश के भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति को को ऑनलाइन कैसे देख सकते है ?

उत्तर :- उत्तर प्रदेश के भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति को देखने के लिए यह वेबसाइट https://bhulekh.up.in/ पर हम बिस्तार से बाताये है