क्या आप अपने bhulekh unique code जानना चाहते है उत्तरप्रदेश में सभी भूखण्ड/गाटे को यानि जमीन को एक यूनिक कोड दिया गया है तो आपके ग्राम के लि भूखंड/गाटे के लिये भी अलग से यूनिक कोड होगा तो इस लेख को पढकर आप आसानी से इस लेख के जरिए उत्तर प्रदेश में गाटे का bhulekh unique code जानने के बारे में विस्तृत जानकारी निकल पाएंगे |
Table of Contents
Toggleसम्बंधित लेख –
- bhulekh unique code देखें
- खसरा-खतौनी देखें
- गाटे/भूखण्ड का यूनिक कोड जानें
- भूखण्ड/गाटे की वादग्रस्त स्थिति जानें
- Real Time Khatauni देखें
- राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानें
- जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालें
- जमीन के मालिक का नाम पता करें
- खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे
- रियल टाइम खतौनी की नकल देखे
- BhuNaksha (Uttar Pradesh) देखे
- राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने
- भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने
- भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने
- भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने
- खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल देखे
bhulekh unique code क्या है ?
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ओर से भूमि के सभी अभिलेखों को ऑनलाइन करने हेतु “UP Bhulekh” पोर्टल को प्रकाशित किया गया है, राज्य सरकार की इस पहल से भूमि से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने से जनता को अपना भूमि रिकार्ड की जानकारी रखने,भूमि का नक़ल ,खसरा खतोनी आदि की जानकारी मिलने में आसानी हुआ है जिससे लोगो को सरकारी दफ्तरों में जाने से राहत मिली है, इस काम से सरकारी कर्मचारियों का भी बोझ कम हुआ है।
UP bhulekh unique code कैसे जानें, देखें प्रक्रिया
निचे दी गई सूचनाओ का पालन करके आप आसानी से उत्तर प्रदेश में भूखण्ड / गाटे का यूनिक कोड को निम्नलिखित जान सकते है।
- भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जानने के लिये सबसे पहले आपको भुलेख के अधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in इस पोर्टल पर जाना है।
- अधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in इस पोर्टल पर जाने के बाद सभी सर्विसेस में से आपको भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने के बिकल्प पर क्लिक करना है।
- भूखण्ड/गाटे का कोड जानने के लिये आपको सबसे पहले जनपद, तहसील और ग्राम का बिकल्प दिखाई देगा जिसमे से आपको सबसे पहले अपना जनपद चुनना होगा ,फिर तहसील ,उसके बाद ग्राम नाम चुनना है।
- कफिर आपको अपना खसरा/गाटा दर्ज करना होगा दर्ज करने के बाद खोजे के बटन पर क्लिक करे
- आखिर में मालिक का नाम और भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड आ जायेगा।
bhulekh unique code Concuision
उत्तर प्रदेश में सभी भूमि खंड या गाटे का एक यूनिक कोड होता है, जिसके मदद से आपको उस गाटे से संबधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आप किसी कारण बस जानकारी के अभाव में इस कोड को भूल जाते हैं, तो आप उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके अपने गाटे के कोड को फिर से प्राप्त कर सकते हैं.
bhulekh unique code FAQs
Q. भूमि खंड या गाटे का एक यूनिक कोड क्या होता है ?
उत्तर :- उत्तर प्रदेश में सभी भूमि खंड या गाटे का एक यूनिक कोड होता है, जिसके मदद से आपको उस गाटे से संबधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है
Q . bhulekh unique code को कैसे जाने ?
उत्तर :-bhulekh unique code को जानने के लिए आपको हम बिस्तार से उपर बताये है आप उसका पालन करके अपने unique codeउनिक को जान सकते है