उत्तर प्रदेश में भूखण्ड / गाटे का कोड कैसे जानें/ bhulekh unique code

क्या आप अपने bhulekh unique code जानना चाहते है उत्तरप्रदेश में सभी भूखण्ड/गाटे को यानि जमीन को एक यूनिक कोड दिया गया है तो आपके ग्राम के लि भूखंड/गाटे के लिये भी अलग से यूनिक कोड होगा यदि आप भूलेख पोर्टल से आसानी से उत्तर प्रदेश में भूखण्ड / गाटे का यूनिक कोड कैसे जानें इसके बारे मे आप अपने मोबाईल से निकाल सकते है |

यदि आप भी उत्तर प्रदेश में अपनी भूखण्ड / गाटे का यूनिक कोड कैसे जानें ? को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को पढ़कर अपनी उत्तर प्रदेश में भूखण्ड / गाटे का यूनिक कोड कैसे जानें को आसानी से ऑनलाइन देख सकते है |

भूखण्ड / गाटे का यूनिक कोड कैसे जानें

पोर्टल का नाम उत्तर प्रदेश में भूखण्ड / गाटे का यूनिक कोड कैसे जानें
विभाग का नाम भूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग
जानकारी यूपी भूलेख पोर्टल से उत्तर प्रदेश में भूखण्ड / गाटे का यूनिक कोड को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया के बारे मे बिस्तार से बताएंगे
लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य के सभी नागरिक / भूमि मालिक
आधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/

bhulekh unique code क्या है ?

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ओर से भूमि के सभी अभिलेखों को ऑनलाइन करने हेतु “UP Bhulekh” पोर्टल को प्रकाशित किया गया है, राज्य सरकार की इस पहल से भूमि से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने से जनता को अपना भूमि रिकार्ड की जानकारी रखने,भूमि का नक़ल ,खसरा खतोनी आदि की जानकारी मिलने में आसानी हुआ है जिससे लोगो को सरकारी दफ्तरों में जाने से राहत मिली है, इस काम से सरकारी कर्मचारियों का भी बोझ कम हुआ है।

UP bhulekh unique code कैसे जानें, देखें प्रक्रिया

निचे दी गई सूचनाओ का पालन करके आप आसानी से उत्तर प्रदेश में भूखण्ड / गाटे का यूनिक कोड को निम्नलिखित जान सकते है।

  • भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जानने के लिये सबसे पहले आपको भुलेख के अधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in इस पोर्टल पर जाना है।
  • अधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in इस पोर्टल पर जाने के बाद सभी सर्विसेस में से आपको भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड जाने के बिकल्प पर क्लिक करना है।
  •  bhulekh unique code
  • भूखण्ड/गाटे का कोड जानने के लिये आपको सबसे पहले जनपद, तहसील और ग्राम का बिकल्प दिखाई देगा जिसमे से आपको सबसे पहले अपना जनपद चुनना होगा ,फिर तहसील ,उसके बाद ग्राम नाम चुनना है।
  • unique code
  • कफिर आपको अपना खसरा/गाटा दर्ज करना होगा दर्ज करने के बाद खोजे के बटन पर क्लिक करे
  • आखिर में मालिक का नाम और भूखण्ड/गाटे का यूनीक कोड आ जायेगा।
  • gate ka unique code

bhulekh unique code Concuision

उत्तर प्रदेश में सभी भूमि खंड या गाटे का एक यूनिक कोड होता है, जिसके मदद से आपको उस गाटे से संबधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आप किसी कारण बस जानकारी के अभाव में इस कोड को भूल जाते हैं, तो आप उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके अपने गाटे के कोड को फिर से प्राप्त कर सकते हैं.

bhulekh unique code FAQs

Q. भूमि खंड या गाटे का एक यूनिक कोड क्या होता है ?

उत्तर :- उत्तर प्रदेश में सभी भूमि खंड या गाटे का एक यूनिक कोड होता है, जिसके मदद से आपको उस गाटे से संबधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है

Q . bhulekh unique code को कैसे जाने ?

उत्तर :- bhulekh unique code को जानने के लिए आपको हम बिस्तार से उपर बताये है आप उसका पालन करके अपने unique code को जान सकते है