Bhulekh UK (Uttarakhand) देवभूमि,खसरा / खतौनी,भू-नक्शा देखें @ bhulekh uk gov in

Bhulekh UK उत्तराखंड राज्य व सरकार ने भूलेख उत्तराखंड (bhulekh.uk.gov.in) का एक ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड पोर्टल है। भूलेख उत्तराखंड पोर्टल पर UK Bhulekh Khasra Khatauni, UK Bhulekh, भूलेख उत्तराखंड जमाबंदी नकल विवरण अब घर से ही देख सकते हैं। इसके साथ Uttarakhand Land Records से संबंधित सभी दस्तावेज़ों की जानकारी भी देख सकते हैं। इस पोर्टल से उत्तराखंड राज्य के नागरिकों को भूलेख उत्तराखंड पोर्टल बहुत मदद करता है। अब उत्तराखंड राज्य में किसी भी जमीन की जानकारी के लिए सरकारी कार्यालय, पटवारी या तहसील के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

उत्तराखंड राज्य के नागरिक अब घर बैठे अपनी जमीन से जुड़े सभी विवरण को इंटरनेट पर देख सकते हैं। उत्तराखंड राज्य के नागरिक अब सरकारी कार्यालयों में जाए बिना अपने भूमि विवरण को देखना, डाउनलोड करना और सत्यापित करने के लिये उपयुक्त है।

bhulekh Uttarakhand Overview

पोर्टल (Bhulekh UK) भूलेख उत्तराखंड
के लिये (Uttarakhand Land Records) खाता विवरण (भूलेख)
द्वारा लॉन्च किया गया उत्तराखंड सरकार द्वारा
के द्वारा प्रबंधित राजस्व विभाग (उत्तराखंड)

bhulekh uk क्या है ?

भूलेख उत्तराखंड (Bhulekh Uttarakhand) राज्य की एक पहल है, जिसके माध्यम से उत्तराखंड राज्य के सभी नागरिक अपनी भूमि से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं। पहले उत्तराखंड राज्य के भूमि रिकॉर्ड्स की जानकारी प्राप्त करना बहुत कठिन और समय लेने वाला कार्य था, जिसके लिए उत्तराखंड राज्य के सभी नागरिक को सरकारी कार्यालयों के बार बार चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब इस भूलेख पोर्टल की मदद से यह प्रक्रिया सरल और सुलभ हो गई है।

Land Service Available on Bhulekh Uttarakhand

  • Public RoR (खसरा का विवरण) ✔
  • khasra khatauni ✔
  • BhuNaksha ✔
  • Live Tehsil Status ✔
  • Swamitv TV ✔
  • Login :-
    1. Conversation & Upload
    2. Board of Revenue Administrative
    3. District Administrative
    4. Tehsil Administrative
    5. Tehsil Mutation
    6. Tehsil Report
    7. Swamitv TV User
    8. District Village Mapping
  • Other Land Services

bhulekh uk benefits

नागरिकों को उत्तराखंड भूलेख पोर्टल से भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखने और सत्यापित करने की अनुमति मिलती है। उत्तराखंड भूलेख पोर्टल से भूमि रिकॉर्ड का निम्नलिखित फायदा है-

  • नागरिकों को उत्तराखंड भूलेख पोर्टल से अब घर बैठे ही भूलेख खसरा खतौनी देख सकते हैं
  • उत्तराखंड भूलेख पोर्टल से नागरिक को अब ऑनलाइन भूलेख खसरा खतौनी को देखने के लिए समय और पैसे दोनों की बचत होगी ।
  • उत्तराखंड भूलेख पोर्टल से नागरिको को भूमि से जुड़ी सभी जानकारी को एक ही पोर्टल पर मिल जाएगी जिससे की उन्हें कहीं भी परेशान का समान करना ना हो ।
  • उत्तराखंड भूलेख पोर्टल से खसरा खतौनी को ऑनलाइन करने से भ्रष्टाचार कम होगा और उत्तराखंड राज्य सरकार और आम जनता के बीच पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
  • उत्तराखंड भूलेख पोर्टल से जमाबंदी नक़ल, भूलेख नक्शा, खसरा, खतौनी संख्या, खतौनी की प्रतिलिपि और बहुत कुछ आप सिर्फ इंटरनेट पर पा सकते हैं।

bhulekh uk खसरा खतौनी/आरओआर का महत्व

भूमि रिकॉर्ड या अधिकारों के रिकॉर्ड को भूलेख उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट पर आप आसानी से देखा जा सकता हैं। ROR/खतौनी अधिकतर आवश्यक है।

  • इस उत्तराखंड खतौनी की मदद से आप अपने भूमि का स्वामित्व और शीर्षक पता चल सकता है।
  • इस उत्तराखंड खतौनी की मदद से बैंक खाता खोला जा सकता है।
  • इस उत्तराखंड खतौनी की मदद से बैंक किसी भी ऋण के लिए आवेदन कर सकते है आवेदन करते समय आपसे खसरा विवरण मांगता है।
  • इस भूलेख उत्तराखंड पोर्टल भूमि रिकॉर्ड को पारदर्शी बनाने की सुविधा देता है।
  • यह पोर्टल भूमि से संबंधित अपराधों को कम करता है, जैसे अवैध संपत्ति, धोखाधड़ी आदि।
  • उत्तराखंड खतौनी का उपयोग सिविल मुकदमेबाजी या किसी अन्य कानूनी उद्देश्य के लिए अदालत में पेश करने की जरूरत हो सकती है।
  • उत्तराखंड खतौनी का उपयोग भूमि को बाँटने या बेचने के लिए भी किया जाता है
  • यह भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया बताता है। और संपत्ति का रिकॉर्ड भी रख सकते हैं।
  • उत्तराखंड खतौनी का उपयोग से जमीन पर सार्वजनिक और सरकारी अधिकारों की जाँच में मदद करता है।

bhulekh uk Documents

उत्तराखंड पोर्टल से भूमि रूपांतरण, भूमि नकल के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची दी गई है जिसे आप नीचे देख सकते है –

  • आवेदक आईडी
  • आवेदक फोटो
  • आवेदक का पता आईडी
  • भूमि फोटो
  • नज़री नक्शा
  • घोषणा पत्र
  • खसरा,
  • खतौनी

bhulekh uk Khasra Khatauni Online देखे

उत्तराखंड में जमीन की Khasra Khatauni Online को जानकारी देखने के लिये निचे दी गई सूचनाओं का पालन करे –

  • भूलेख उत्तराखंड में Khasra Khatauni Online को जानकारी देखने के लिये सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाईट bhulekh.uk.gov.in पोर्टल पर पर जाना होगा
  • bhulekh uk
  • अधिकारी वेबसाईट के होम पेज मे आपको उपेर की तरफ कॉर्नर मे Public RoR का बिकल्प दिखायी देगा आपको इस टॅब पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम चुनना होगा
  • bhulekh uk Khasra Khatauni
  • उपर दी गई सभी जानकारी को चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा आपको जमीन की जानकारी खोजने से पहले अपना फसली वर्ष चुने इसमें वर्तमान फसली, 1420-1425 और 1426-1431 में से आप को कोई एक चुनना होगा ।
  • इसके बाद आपको कई सारे बिकल्प दिखायी देंगे जैसे की खसरा/गाटा द्वारा, खाता संख्या द्वारा, रजिस्ट्री द्वारा, म्युटेशन दिनांक द्वारा, विक्रेता द्वारा, क्रेता द्वारा, और खातेदार के नाम द्वारा इनमे से कोई एक विकल्प चुनकर उस संख्या को दर्ज कर लेना है
  • इसके बाद चुने हुए विवरण को देखने के लिए उद्धरण देखे बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • bhulekh uk Khasra Khatauni Online
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके दर्ज किए गए खाता विवरण की अप्रमाणित प्रति आ जायेगी जिसमे से आपको उस जमीन की सभी जानकारी जैसे की मालिक का नाम ,हिस्सेदारों का नाम विक्रय स्थिति और अन्य जानकारी प्राप्त होगीं।
  • bhulekh uk Khasra Khatauni nakal

bhulekh uk Live Tehsil Status कैसे देखे?

तहसील की वर्तमान स्थिति को देखने के लिए भूलेख उत्तराखंड पोर्टल का पालन करें।

  • भूलेख उत्तराखंड में Khasra Khatauni Online को जानकारी देखने के लिये सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाईट bhulekh.uk.gov.in पोर्टल पर पर जाना होगा
  • अधिकारी वेबसाईट के होम पेज मे आपको नीचे की तरफ कॉर्नर मे Live Tehsil Status का बिकल्प दिखायी देगा आपको इस टॅब पर क्लिक करना होगा ।
  • bhulekh uk Status
  • इसके बाद आप एक नए वेबपेज पर आ जाएंगे जहा , आप को उत्तराखंड के प्रत्येक जिले और तहसील की सूची देखने को मिलेगी .
  • उसमे से आप जिस भी जिले की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उस पर आपको क्लिक करना होगा ।
  • bhulekh uk live tehsil status
  • फिर इसके बाद अंत में आपके सामने उस जिले के Online/Offilne तहसील की Live Tahsil Status जानकारी मिल जायेगी।

खसरा खतौनी और भूमि अभिलेख की जांच?

रजिस्ट्री द्वारा उत्तराखंड भूलेख रिकॉर्ड और खसरा खतौनी की जांच करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा जिससे आप रजिस्ट्री से उत्तराखंड भूलेख खतौनी को कैसे देख सकती है-

  • भूलेख उत्तराखंड में Khasra Khatauni Online को जानकारी देखने के लिये सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाईट bhulekh.uk.gov.in पोर्टल पर पर जाना होगा
  • bhulekh uk
  • अधिकारी वेबसाईट के होम पेज मे आपको उपेर की तरफ कॉर्नर मे Public RoR का बिकल्प दिखायी देगा आपको इस टॅब पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम चुनना होगा
  • bhulekh uk Khasra Khatauni
  • उपर दी गई सभी जानकारी को चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा आपको जमीन की जानकारी खोजने से पहले अपना फसली वर्ष चुने इसमें वर्तमान फसली, 1420-1425 और 1426-1431 में से आप को कोई एक चुनना होगा ।
  • इसके बाद आपको “रजिस्ट्री द्वारा” विकल्प चुनकर रजिस्ट्री संख्या को दर्ज कर लेना है
  • इसके बाद चुने हुए विवरण को देखने के लिए उद्धरण देखे बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • bhulekh uk Khasra Khatauni Online
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके दर्ज किए गए खाता विवरण की अप्रमाणित प्रति आ जायेगी जिसमे से आपको उस जमीन की सभी जानकारी जैसे की मालिक का नाम ,हिस्सेदारों का नाम विक्रय स्थिति और अन्य जानकारी प्राप्त होगीं।
  • bhulekh uk Khasra Khatauni nakal

bhulekh uk पर नाम द्वारा उत्तराखंड भूलेख खतौनी देखें

यदि आपके पास गाटा या खसरा संख्या नहीं है, तो आप केवल नाम से अपने या किसी के खेत की खतौनी को देखा जा सकता हैं। इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा जो नीचे इस प्रकार है –

  • भूलेख उत्तराखंड में Khasra Khatauni Online को जानकारी देखने के लिये सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाईट bhulekh.uk.gov.in पोर्टल पर पर जाना होगा
  • अधिकारी वेबसाईट के होम पेज मे आपको उपेर की तरफ कॉर्नर मे Public RoR का बिकल्प दिखायी देगा आपको इस टॅब पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम चुनना होगा
  • उपर दी गई सभी जानकारी को चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा आपको जमीन की जानकारी खोजने से पहले अपना फसली वर्ष चुने इसमें वर्तमान फसली, 1420-1425 और 1426-1431 में से आप को कोई एक चुनना होगा ।
  • इसके बाद आपको “नाम से खोजे “का विकल्प चुनकर उस संख्या को दर्ज कर लेना है
  • bhulekh uk Khasra Khatauni naam ke anoosaar
  • इसके बाद चुने हुए विवरण को देखने के लिए उद्धरण देखे बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके दर्ज किए गए खाता विवरण की अप्रमाणित प्रति आ जायेगी जिसमे से आपको उस जमीन की सभी जानकारी जैसे की मालिक का नाम ,हिस्सेदारों का नाम विक्रय स्थिति और अन्य जानकारी प्राप्त होगीं।
  • bhulekh uk Khasra Khatauni nakal

Swamitv TV (स्वामित्व ग्राम डाटा विवरण) कैसे देखे?

  • भूलेख उत्तराखंड में Khasra Khatauni Online को जानकारी देखने के लिये सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाईट bhulekh.uk.gov.in पोर्टल पर पर जाना होगा
  • अधिकारी वेबसाईट के होम पेज मे आपको उपेर की तरफ कॉर्नर मे Swamitv TV का बिकल्प दिखायी देगा आपको इस टॅब पर क्लिक करना होगा ।
  • वेबपेज पर आने के बाद आपको आबादी सर्वेक्षण का प्रगति विवरण का होम पेज दिखाई देगा इसमें आपको जिले की सभी जानकारी मिल जायेगी।
  • Bhulekh Uttarakhand aabadi
  • इसमे आपका जो भी तहसील है उस पर क्लिक करे आखिर में स्वमितव TV यानि स्वामित्व ग्राम डाटा विवरण आ जायेगा।
  • Bhulekh Uttarakhand data vivran

भू नक्शा उत्तराखंड कैसे देखे?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://bhunaksha.uk.gov.in/ पर विजिट करना होगा
  • उसके बाद अब आपके सामने एक इस पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
  • bhunaksha uttarakhand
  • सबसे पहले आपके सामने राज्य – का विकल्प खुलेगा। जहां पर आपको उत्तर प्रदेश बिकल्प का चयन करना होगा
  • यहाँ आप अपना जिला, गांव और तहसील जैसे विवरण को सही तरीके से भरें,
  • जिला – उसके बाद जिला दिखेगा जिसमे अपने जिले का चयन करना है।
  • तहसील का आप्शन देखेगा – अपने तहसील का चयन करना है।
  • अब गांव का आप्शन देखेगा वहा – अपना गाँव का नाम लिखे।
  • फिर इसके बाद थीम पर क्लिक करने के बाद वहां भूमि मानचित्र प्रदर्शित किया जाएगा
  • भूमि मानचित्र को और अधिक विस्तार से प्राप्त करने के लिए, बाईं ओर भूमि विवरण दिखाएँ पर क्लिक करना होगा | फिर आपके सामने भूमि और भूखंड के प्रकार की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। इस सुविधा के माध्यम से कृषि भूमि, बंजर, सरकारी भूमि नविन परती ,नाला ,खेत खलियान ,कुआ आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  • यदि आपको किसी विशेष भूमि पोर्टल का अधिक विवरण जानने के लिए, मानचित्र पर संख्या पर क्लिक करें। जिससे प्लॉट का आकार, मालिक का विवरण और उस प्लाट में कितने गाटा संख्या ,और कितने हिसेदार है सब स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • यदि आप भू-नक्शा डाउनलोड करना चाहते हैं, तो स्क्रीन पर राइट क्लिक करें, और ‘सेव इमेज’ बटन पर क्लिक करें।

bhulekh uk Conclusion

भूलेख उत्तराखंड एक अत्याधुनिक उपयोगी प्रणाली है, जो उत्तराखंड नागरिकों को भूमि रिकॉर्ड्स की जानकारी को प्राप्त करने मे आसान बनाया है, इस पोर्टल के द्वारा भूमि विवादों को कम करने में भी योगदान रहा है। अब उत्तराखंड के नागरिक बिना किसी परेशानी के अपने भूमि संबंधी सभी दस्तावेजों की जांच कर सकते हैं यह उत्तराखंड के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण कदम है

bhulekh Uttarakhand Helpline Number

Address :- राजस्व बोर्ड, राजस्व परिषद, देहरादून, उत्तराखंड
City :- देहरादून | पिन कोड : 248001
Phone Number :- 0135-2669415

UK Bhulekh FAQs

प्रश्न – भूलेख उत्तराखंड का खसरा/खाता RoR कैसे देखे?

उत्तर :- उत्तराखंड का भूलेख यानि खाता विवरण अब आप ऑनलाइन देख सकते है उसके लिये आपको केवल अपनी जमीन कुछ जानकारी दर्ज करनी होती है।

प्रश्न – भू नक्शा उत्तराखंड कैसे देखे?

उत्तर :- फिलहाल उत्तराखंड का भू नक्शा पोर्टल किसी वजह से चल नहीं रहा है तो आप ऑनलाइन उत्तराखंड भू नक्शा नहीं निकाल पायेंगे।

प्रश्न – खसरा नंबर से खेत का नक्शा कैसे निकाले?

उत्तर -खसरा नंबर से खेत का नक्शा निकलने के लिए आप सबसे पहले भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.uk.gov.in/ पर जाएं, अपने जिला, ब्लॉक/तहसील, हल्का एवं गांव का नाम सेलेक्ट करें और फिर जमीन का खसरा नंबर का चुनाव करें, इसके बाद अपने जमीन का नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करें।

प्रश्न – क्या हम भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते है?

उत्तर – जी हाँ, बिलकुल। आप घर बैठे उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.uk.gov.in/ पर जाकर आसानी से ऑनलाइन भू नक्शा देख सकते है। यदि आपको इसे देखने की पूरी प्रक्रिया जननी है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। इसमें आपको भू नक्शा देखने की पूरी प्रक्रिया बताई गयी है।

प्रश्न – क्या हम जमीन के मालिक का नाम ऑनलाइन देख सकते है ?

उत्तर – हाँ बिलकुल, केवल आपको यह मालूम होना चाहिए कि आप जिस जमीन के मालिक का नाम देखना चाहते है। उसका खसरा नंबर आपको मालूम होना चाहिए। आप नक्शा में खसरा नंबर डालकर मालिक का विवरण जान सकते है।